
- 325 जिलेटिन स्टिक्स, 122 जिलेटिन फ्यूज और 214 डेटोनेटर बरामद
जयपुर 10 जुलाई। बारां जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के निर्देश पर कस्बाथाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त रूप से दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ जब्त किए हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बलारपुर में पहली कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन और वृत्ताधिकारी शाहबाद रिछपाल मीणा के सुपरविजन में बुधवार 9 जुलाई को थाना कस्बाथाना और डीएसटी की संयुक्त टीम ने ग्राम बलारपुर में परमालसिंह के बाड़े में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से रखे गए 293 जिलेटिन स्टिक्स और 214 डेटोनेटर जब्त किए। आरोपी परमाल सिंह पुत्र लाखनसिंह अहीर निवासी बलारपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना कस्बाथाना में मुकदमा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।
बीलमपुर में दूसरी सफलता
इसी क्रम में आज गुरुवार 10 जुलाई को थाना कस्बाथाना और डीएसटी की संयुक्त टीम ने ग्राम बीलमपुर में रामदयाल माली के मकान के पीछे बाड़े में बने बाथरूम में दबिश दी। यहां से पुलिस ने अवैध 32 जिलेटिन स्टिक्स और 122 जिलेटिन फ्यूज जब्त किए। आरोपी रामदयाल पुत्र बाबू माली निवासी बीलमपुर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। उससे भी गहनता से अनुसंधान जारी है।
इस सफल अभियान में एसएचओ कस्बाथाना योगेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक भगवान सिंह, कांस्टेबल भंवरा राम, राधेश्याम, हरिराम, रोहिताश और डीएसटी टीम शामिल थी।
—————-