भिवाड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: छोट्या गैंग का सरगना गिरफ्तार

  • पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गौरव उर्फ छोट्या को दबोचा, दो मेड इन इटली सहित चार पिस्टल, एक देशी कट्टा और तीन कारतूस बरामद

जयपुर 07 अगस्त। भिवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गौरव उर्फ छोट्या गुर्जर पुत्र प्रकाश (23) निवासी सैदपुर थाना भिवाड़ी को गिरफ्तार किया है।
एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि आरोपी खुद की छोट्या गैंग बनाने और पुरानी दुश्मनी का बदला लेने की फिराक में था। पुलिस ने इसके कब्जे से दो मेड इन इटली सहित चार पिस्टल, एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी प्रशांत किरण के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहु और वृत्ताधिकारी कैलाश चौधरी के निकट पर्यवेक्षण व थानाधिकारी देवेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। मंगलवार 6 अगस्त को गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए एमएलए खंडहर क्वार्टर, मिलकपुर में संदिग्ध अवस्था में बैठे गौरव उर्फ छोट्या को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके बैग से कपड़े में लिपटे हुए अवैध हथियार और कारतूस मिले।
पूछताछ में गौरव उर्फ छोट्या ने बताया कि वह इलाके में अपना दबदबा कायम करने और पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए यह हथियार उत्तर प्रदेश से खरीदकर लाया था। उसके खिलाफ पहले से ही लगभग आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और अवैध हथियारों के केस शामिल हैं।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी देवेन्द्र प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, बिजेन्द्र कुमार, तस्लीम अहमद, कमलेश, बिल्लूराम, विकास कुमार, ताराचन्द और कांस्टेबल अजीत कुमार शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, जिसमें अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
—————