
कर 01 मुल्जिम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 05 मोटरसाईकिल की बरामद।
पुलिस थाना मुरलीपुरा ने चोरो के खिलाफ विशेष अभियान के तहत मोटरसाईकिल चोर को किया गिरफ्तार।
मुल्जिमों के कब्जे से चोरी की 05 मोटरसाईकिल की गई बरामद ।
चोरी की वारदातो का क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की लगातार चैकिंग कर किया खुलासा ।
मुल्जिम द्वारा हरमाड़ा, विश्वकर्मा थाना इलाका मे भी वारदात करना आया सामने।
मुल्जिम नशे के लिए करता है, चोरी की वारदात ।
पुलिस थाना मुरलीपुरा द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो को रोकने के लिए लगातार कार्यवाहीं रहेंगी जारी।
थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण संख्या 311/25 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी हुई मोटरसाईकील को बरामद करने हेतु ईलाका थाना में गठित टीम द्वारा लगातार गश्त, निगरानी बदमाशान व सक्रिय अपराधियो पर निगरानी रखते हुये मुखबीर मामूर कर आसुचनाएं एकत्रित कर अपराधियों का लगातार पीछा करना प्रारम्भ किया व घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो से मोटरसाईकिल चोरी करने वाले अभियुक्तों के फुटेज डवलप किये गये। तत्पश्चात मुखबीर खात्त से सूचना मिली कि सीसीटीवी फुटेजो में आ रहे संदिग्ध व्यक्ति रजत विहार दादी का फाटक पर खड़े है जिनके पास मोटरसाईकिल भी है. जो अन्य वारदात को खड़े है जिनको गठित टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ की गई तो उक्त शख्सो ने मुकदमा हाजा की मोटरसाईकील नं RJ-52-SP-4904 चोरी करना बताया एवं उक्त शख्स से कड़ाई से पूछताछ की गई तो 04 अन्य मोटरसाईकिल भी चोरी करना बताया। जिनको बरामद किया गया। अभियुक्त पुलिस रिमाण्ड पर है. अनुसंधान जारी है।
आरोपी..सोनू कुमार कश्यप.. किया गया गिरफ्तार
थानाधिकारी विरेन्द्र कुरील के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई