
जयपुर, 18 अक्टूबर।
क्राइम ब्रांच की सी.एस.टी. टीम ने पुलिस थाना मुरलीपुरा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर अजय राणा पुत्र नीलचंद राणा (उम्र 22 वर्ष, निवासी भुरा टिब्बा कच्ची बस्ती, हरमाडा, जयपुर) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक चोरी की एक्टिवा स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) श्री रिछपाल सिंह के सुपरविजन में की गई। टीम में कानि. धर्मेन्द्र, कानि. सीयाराम, चालक अजीत, कानि. मनोज कुमार और महेन्द्र कुमार (सी.एस.टी. टीम, जयपुर) की अहम भूमिका रही।
प्रकरण दिनांक 27 अप्रैल 2025 को दर्ज हुआ था, जब परिवादी मनोज कुमार की एक्टिवा (RJ14 KW 6590) मुरलीपुरा स्थित जय करणी नमकीन भंडार के बाहर से चोरी हो गई थी।
पूछताछ में आरोपी ने सुनसान जगहों पर रैकी कर मौके का फायदा उठाकर वाहन चोरी करने की बात कबूली। वह नशे का आदी है और नशे के लिए वाहन चोरी करता था। आरोपी ने पुलिस थाना विधाधरनगर क्षेत्र से भी एक मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई वाहन चोरी और लूट के मुकदमे लंबित हैं, जिनमें थाना विश्वकर्मा और विधाधरनगर के कई मामले शामिल हैं।
