सी.एस.टी. जयपुर की बड़ी कार्रवाई — ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर, 19 अक्टूबर।
सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय जयपुर ने ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर संजय कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) रिछपाल सिंह के सुपरविजन में की गई।

गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह स्मैक अखलेरा, कोटा से एक महिला से लाकर दादी का फाटक इलाके में एक-एक ग्राम की पुड़िया बनाकर बेचता था। पुलिस ने झोटवाड़ा थाना में प्रकरण संख्या 568/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

इस कार्रवाई में हैड कानि. सुभाष चन्द, कानि. सीयाराम व चालक कानि. अजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस आरोपी से सप्लाई नेटवर्क व अन्य संबंधों की जांच कर रही है।