डीएसटी जयपुर दक्षिण व थाना शिवदासपुरा की बड़ी कार्रवाई — अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 19 अक्टूबर। डीएसटी जयपुर दक्षिण और पुलिस थाना शिवदासपुरा की संयुक्त टीम ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक पिस्टल बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण श्री राजर्षि राज वर्मा आईपीएस ने बताया कि आउटर क्षेत्र की कॉलोनियों में रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान मिली पुख्ता सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री ललित कुमार शर्मा के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू श्री सुरेन्द्र सिंह आरपीएस के सुपरविजन में गठित टीम ने कार्रवाई की।

टीम ने आरोपी धनराज गुर्जर उर्फ डी.के. गुर्जर (25 वर्ष) निवासी सूरजपुरा, थाना सांगानेर सदर को डिटेन कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व में हत्या व लूट की वारदातों में भी लिप्त रह चुका है। उससे अन्य अपराधों के संबंध में गहन पूछताछ जारी है।

कार्रवाई में विशेष योगदान:
डीएसटी टीम के कानि संदीप, राजेश कुमार व राजवीर सहित थाना शिवदासपुरा के धर्मसिंह, कानाराम, संतोष, भरतलाल तथा सायबर सेल के लोकेश व रामसिंह का विशेष योगदान रहा।

यह कार्रवाई जयपुर दक्षिण पुलिस की अपराधियों पर सख्त निगरानी और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।