हरमाडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही — दो सिलेण्डर चोर गिरफ्तार, चार सिलेण्डर बरामद

जयपुर

जयपुर। पुलिस थाना हरमाडा ने सिलेण्डर चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों — मनिष सैनी व संजय गडिया लुहार — को गिरफ्तार कर चोरी किए गए चार गैस सिलेण्डर बरामद किए हैं।

दिनांक 18.10.2025 को परिवादी श्री सुभाष चौधरी निवासी राजश्री विहार कॉलोनी, माँचड़ा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर के पास खाली प्लॉट में रखे चार भारत गैस कंपनी के सिलेण्डर अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

प्रकरण दर्ज होने पर पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद IPS के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आलोक सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त चौमू सुश्री उषा यादव IPS के निर्देशन में, थानाधिकारी श्री उदयसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। नशे के लिए पैसे जुटाने हेतु ये दिन में कॉलोनियों में रैकी करते और मौके का फायदा उठाकर सूने मकानों या दुकानों के बाहर रखे सामान को चोरी कर सस्ते दामों में बेच देते थे।
गिरफ्तार

  1. मनिष सैनी पुत्र सत्यनारायण, उम्र 22 वर्ष, निवासी श्याम मित्र मंडल रोड नं. 05, थाना मुरलीपुरा, जयपुर।
  2. संजय गडिया लुहार पुत्र बाबूलाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ज्योति पेट्रोल पंप के सामने, थाना मुरलीपुरा, जयपुर।
    बरामदगी:
    चोरी किए गए चार गैस सिलेण्डर अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किए गए हैं।
    कार्यवाही में शामिल टीम:
    थानाधिकारी श्री उदयसिंह, हैड कानि. देशराज, कानि. दयाराम, महेन्द्र, राजेश, तथा रामवतार पुलिस थाना हरमाडा।