MARUDHARHIND NEWS

अवैध हुक्का पर जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाईBLUES JAIPUR कैफे एण्ड रेस्टोरेंट पर छापा, संचालक गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस थाना अशोक नगर जयपुर (दक्षिण) ने शनिवार देर रात सी-स्कीम स्थित BLUES JAIPUR कैफे एण्ड रेस्टोरेंट पर अवैध हुक्का सर्व करने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कैफे के संचालक आशीष यादव को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज (IPS) ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त बालाराम (RPS) के निर्देशन में की गई। थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कैफे की जांच की।

जांच के दौरान कैफे में 9 लोग अवैध रूप से हुक्का पीते हुए मिले। पुलिस ने मौके पर ही सभी 9 व्यक्तियों का चालान कर ₹1,800 का जुर्माना वसूला। संचालक आशीष यादव (25) निवासी गोपालपुरा, थाना अजीतगढ़ (सीकर) हाल संचालक BLUES JAIPUR कैफे को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हुक्का सामग्री जब्त कर कैफे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।