जयपुर

जयपुर। थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर की टीम ने वांछित और भगौड़े अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत 19 साल पुराने प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करण शर्मा (IPS) ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री बजरंग सिंह शेखावत (RPS), सहायक पुलिस आयुक्त श्री अनुप सिंह (RPS) और थानाधिकारी श्री उमेश बेनीवाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम ने तकनीकी साधनों व मुखबिर तंत्र की मदद से योगेन्द्र चौधरी उर्फ संजय पुत्र रामलाल निवासी सीतला की गली, नैनवा, जिला बूंदी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त वर्ष 2006 के प्रकरण में माननीय न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी में शामिल टीम:
पु.नि. माधो सिंह, एएसआई लीलाधर, एचसी राजेन्द्र सिंह, कानि. पंकज स्वामी।
पुलिस ने बताया कि वांछित व भगौड़े अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।