MARUDHARHIND NEWS

जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – कार रेंट के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, कार बरामद

जयपुर, 30 अक्टूबर 2025 – पुलिस थाना चित्रकूट जयपुर पश्चिम ने कार रेंट पर लेकर ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों प्रहलाद सिंह और पवन चारण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी की गई आई-20 कार (RJ14 TF 8584) बीकानेर से बरामद की है।
परिवादी मोहम्मद इमरान, मालिक क्रेज़ी कार रेंटल प्रा. लि., वैशाली नगर ने रिपोर्ट दी थी कि 25 दिसंबर 2024 को दोनों आरोपी कार किराये पर लेकर गए और तय समय पर लौटाई नहीं। उन्होंने जीपीएस सिस्टम भी बंद कर दिया और कार या किराया वापस नहीं किया।
अनुसंधान एवं कार्रवाई:
प्रकरण दर्ज होने के बाद एडीसीपी आलोक सिंघल और एसीपी आलोक गौतम के निर्देशन में उ.नि. विमलेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी और आसूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को जयपुर से डिटेन कर गिरफ्तार किया।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड:

प्रहलाद सिंह – एनडीपीएस व आबकारी अधिनियम में पूर्व में दर्ज मामले (थाना गांधी नगर, जयपुर)
पवन चारण – NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज (थाना मुरलीपुरा, जयपुर)

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद (IPS) ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं जो वाहन रेंट और दस्तावेजों के जरिए लोगों को ठगने का कार्य करते हैं। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।