MARUDHARHIND NEWS

भू-माफियाओं के खिलाफ कालाडेरा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जयपुर ग्रामीण। पुलिस थाना कालाडेरा ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे तीन भू-माफियाओं को गिरफ्तार किया है।

श्रीमती राशि डोगरा डूडी, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने बताया कि 2 नवंबर 2025 को सूचना मिली कि ग्राम कालाडेरा में कुछ लोग अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां, वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ़ श्री राजेश जांगिड के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी कालाडेरा श्री बाबूलाल (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने अक्षरधाम स्कूल, कालाडेरा के पास तीन व्यक्तियों — विक्की नुवाल, आजाद रैगर और विशाल रैगर — को जमीन पर नई तारबंदी करते हुए पकड़ा। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो उन्होंने सूचनाकर्ता को धमकी दी और कहा कि वे जमीन पर कब्जा करके रहेंगे।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीनों को मौके पर ही धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया। बाद में पीड़िता श्रीमती प्रेम देवी पत्नी हरिसिंह रैगर की रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 250/25 धारा 189(2), 329(3), 324(4) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. विक्की नुवाल पुत्र भगवान सहाय रैगर (35 वर्ष), निवासी टांकरडा
  2. आजाद रैगर पुत्र मोहनलाल रैगर (30 वर्ष), निवासी टांकरडा
  3. विशाल रैगर पुत्र हरिसिंह रैगर (29 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 10, कालाडेरा
    थानाधिकारी श्री बाबूलाल (उप निरीक्षक), श्री जगनलाल (हेड कानि) व अन्य पुलिसकर्मी।