MARUDHARHIND NEWS

घरेलू गैस सिलेण्डरों से अवैध रिफिलिंग करने वालों पर जयपुर दक्षिण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जयपुर

जयपुर। शादी सीजन को देखते हुए घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी व रिहायशी इलाकों में वाहनों में अवैध रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ जयपुर दक्षिण पुलिस व रसद विभाग की संयुक्त बड़ी कार्रवाई की गई।

जिला विशेष टीम जयपुर दक्षिण एवं पुलिस थाना नारायण विहार, शिवदासपुरा और पत्रकार कॉलोनी क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाकर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से 50 अवैध गैस सिलेण्डर, 05 मोटर, 03 कांटे, 05 रिफिलिंग पिन व अन्य उपकरण जब्त किए गए।
नारायण विहार थाना क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान दो आरोपी — अशोक सिंह (राजपुर, करौली) और पीरूलाल (टोडारायसिंह, टोंक) को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 37 गैस सिलेण्डर (29 भरे, 8 खाली), एक रिफिलिंग मोटर, पिन व कांटा बरामद किए गए।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण श्री राजर्षि राज, आईपीएस ने बताया कि त्योहारी सीजन में अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अभियान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री ललित शर्मा के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त श्री आदित्य काकड़े, आईपीएस के सुपरविजन में चलाया गया।