MARUDHARHIND NEWS

ई-सिगरेट सर्च अभियान के तहत जयपुर दक्षिण पुलिस की कार्रवाई, 1 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर, 1 नवम्बर।
जिला विशेष टीम जयपुर दक्षिण एवं पुलिस थाना महेश नगर ने “ई-सिगरेट सर्च अभियान” के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध ई-सिगरेट विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई के दौरान 27 नग ई-सिगरेट एवं 4 नग ई-सिगरेट फ्लेवर जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गिरीश कुमार पुत्र सज्जन सिंह (29) निवासी भौसिंगा, थाना नदबई, जिला भरतपुर (वर्तमान में किरायेदार गणेश कॉलोनी, महेश नगर, जयपुर) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण श्री राजर्षि राज ने बताया कि पुलिस आयुक्त श्री सचिन मित्तल के निर्देश पर जयपुर शहर में चलाए जा रहे “ई-सिगरेट सर्च अभियान” के तहत अवैध विक्रेताओं की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री ललित कुमार शर्मा के निर्देशन में, सहायक पुलिस आयुक्त श्री योगेश चौधरी के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी सुरेश यादव के नेतृत्व में की गई।

आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 579/2025 अंतर्गत धारा 4/7, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का निषेध अध्यादेश 2019 में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
डीएसटी जयपुर दक्षिण: उ.नि. धर्मेन्द्र कुमार, एचसी विजय राठी, कानि. संदीप, राजेश, राजवीर, दामोदर, अनुज।
पुलिस थाना महेश नगर: उ.नि. मुकेश कुमार, स.उ.नि. भगवान सहाय, कानि. ग्यारसीलाल, राजेन्द्र, जितेन्द्र।