जयपुर

जयपुर, 16 अक्टूबर।
पुलिस थाना कानोता, जयपुर पूर्व की टीम ने पिछले 16 महीनों से फरार चल रहे दुष्कर्म प्रयास के 10 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 03 जून 2024 को एक परिवादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रहलाद वर्मा निवासी ग्राम खरकड़ा, जमवारामगढ़ उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखता है तथा उसकी नाबालिग बेटी के साथ कई बार छेड़छाड़ कर चुका है। 3 जून को आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती अश्लील हरकत करते हुए मारपीट की।
इस रिपोर्ट पर मामला संख्या 622/2024 धारा 323, 341, 506, 354 IPC व 7/8 पोक्सो एक्ट में दर्ज किया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन (IPS) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आशाराम चौधरी (RPS) व सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी श्री विनय कुमार डी.एच. (IPS) के निर्देशन में थानाधिकारी कानोता श्री मुनीन्द्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने आरोपी की तलाश में जयपुर, गुजरात सहित कई स्थानों पर दबिशें दीं, परंतु आरोपी बार-बार अपना हुलिया, ठिकाना और मोबाइल नंबर बदलता रहा। तकनीकी साधनों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर टीम ने 15 अक्टूबर 2025 को आरोपी को जयपुर शहर से गिरफ्तार कर लिया।
प्रहलाद कुमार वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा (40 वर्ष), जाति रैगर, निवासी ग्राम खरकड़ा, थाना जमवारामगढ़, जिला जयपुर ग्रामीण।
विशेष भूमिका:
कांस्टेबल सूरज (कानि. 11880) ने तकनीकी निगरानी के माध्यम से आरोपी को ट्रेस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।