MARUDHARHIND NEWS

मुरलीपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 24 घंटे में नकबजनी का खुलासा, लाखों के सोने-चांदी के जेवरात बरामद

जयपुर

जयपुर।
पुलिस थाना मुरलीपुरा, जयपुर पश्चिम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात का खुलासा कर मात्र 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से लाखों रुपए के चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद, आईपीएस ने बताया कि 25 अक्टूबर को परिवादी हर्ष पारीक निवासी कल्याण नगर रोड नं. 3, मुरलीपुरा, जयपुर द्वारा घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस पर मुकदमा नंबर 416/25 धारा 305 (ए) बीएनएस में मामला दर्ज कर थानाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने तकनीकी विश्लेषण और 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध की पहचान कर 24 घंटे में ही आरोपी राजाबाबू महतो उर्फ रवि (18) पुत्र दिलीप महतो, निवासी मधुबनी, बिहार (हाल किरायेदार, मुरलीपुरा) को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से सोने की 12 अंगूठियां, 2 लोकेट, 8 जोड़ी टॉप्स, चांदी के 2 कमरबंद और 8 जोड़ी कड़े बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

गिरफ्तार आरोपी:
राजाबाबू महतो उर्फ रवि, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम भेजा, जिला मधुबनी (बिहार), हाल निवासी पानी की टंकी के पास रोड नंबर 5, मुरलीपुरा, जयपुर।

टीम में शामिल अधिकारी:
सउनि झाबरमल, कानि रोहिताश, सन्नी, अनिल कुमार, पुरणमल एवं प्रोबे कानि रवि शंकर।