जयपुर

जयपुर, 18 अक्टूबर।
दीपावली के त्योहार को देखते हुए जयपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मुरलीपुरा पुलिस ने जुआ माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
थाना मुरलीपुरा पुलिस ने रुपये दांव पर लगवाकर जुआ खिलाने वाले नवीन सिंह व लेखराज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹5900 नकद राशि व जुआ उपकरण बरामद किए।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री आलोक सिंघल ने बताया कि दीपावली के अवसर पर जुआ खेलने व खिलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा वृत्त श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत के निर्देशन एवं थानाधिकारी मुरलीपुरा श्री वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबीश देकर आरोपियों को मौके से जुआ खिलाते हुए पकड़ा। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 13 राजस्थान सार्वजनिक जुआ अधिनियम (RPGO) में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
गठित टीम में शामिल अधिकारी:
स.उ.नि. झाबरमल, हैड कानि. सुनील कुमार (डीएसटी), कानि. सांवरमल, रोहिताश, पूरनमल।
- नवीन सिंह पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह, निवासी करणपुरा, थाना निवाई, जिला टोंक।
- लेखराज पुत्र पूरनमल, निवासी फुलिया कला, जिला भीलवाड़ा, हाल किरायेदार ऑफिसर कैम्पस विस्तार, थाना वैशाली नगर, जयपुर।
