जयपुर

जयपुर। पुलिस थाना पत्रकार कॉलोनी जयपुर दक्षिण की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से AC के आउटर कॉपर वायर और एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण श्री राजर्षि राज (IPS) ने बताया कि हाल ही में जिले में वाहन चोरी और निर्माणाधीन मकानों एवं दुकानों से AC वायर चोरी की वारदातें बढ़ रही थीं। इन घटनाओं की रोकथाम और खुलासे के लिए थाना पत्रकार कॉलोनी के थानाधिकारी श्री मदनलाल कडवासरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सहायक पुलिस आयुक्त श्री आदित्य काकड़े (IPS) के सुपरविजन में गठित टीम ने लगातार निगरानी करते हुए आरोपी राहुल कुमार मंडल (निवासी बिहार, हाल मानसरोवर) को गिरफ्तार किया।
जांच में आरोपी ने नशे के लिए चोरी करना कबूला है। उसने पत्रकार कॉलोनी, नारायण विहार, मानसरोवर व श्याम नगर क्षेत्रों में AC आउटर कॉपर वायर चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा अन्य मामलों में भी पूछताछ जारी है।
बरामदगी:
Ritus Parlour (पत्रकार कॉलोनी) व Talk of Town से चोरी किए गए AC के कॉपर वायर।
थाना बजाज नगर क्षेत्र से चोरी की गई एक स्कूटी।
टीम में विशेष योगदान:
हेड कॉन्स्टेबल मीठालाल
कॉन्स्टेबल उमेश (विशेष भूमिका)
कॉन्स्टेबल राजेन्द्र (विशेष भूमिका)
