करधनी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – दुपहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 03 शातिर चोर गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर। पुलिस आयुक्तालय जयपुर पश्चिम के निर्देश पर करधनी थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में 03 शातिर वाहन चोर – बादल सोनी, विशाल वर्मा और संजय तिवाड़ी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1 स्कूटी और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिन्हें उन्होंने शिप्रापथ थाना क्षेत्र से चोरी किया था। तीनों अभियुक्त पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक मामलों में चालानशुदा हैं और इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे लंबित हैं।

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद के निर्देशन, एडीसीपी आलोक सिंघल और एसीपी झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत की सुपरविजन में थानाधिकारी करधनी सवाई सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की।

टीम में एएसआई धमेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल अमित सिंह, अजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल बाबूलाल व गजानन्द शामिल रहे।