MARUDHARHIND NEWS

विधायकापुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 10 हजार के इनामी आरोपी को असम से दबोचा

जयपुर। पुलिस थाना विधायकापुरी की टीम ने असम के जोराहट जंगलों में दबिश देकर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी ही नाबालिग भांजी से दुष्कर्म के मामले में पिछले चार माह से फरार चल रहा था।

डीसीपी दक्षिण राजर्षि राज (IPS) ने बताया कि जनवरी 2025 में पीड़िता ने अपने मामा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस पर पोक्सो एक्ट एवं संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए राज्य से फरार होकर असम के जोराहट इलाके में छिपा हुआ था।

आरोपी की लोकेशन ट्रेस होने पर अतिरिक्त डीसीपी ललित किशोर शर्मा (RPS) और एसीपी बालाराम (RPS) के निर्देशन में थानाधिकारी विधायकापुरी बनवारीलाल व उनकी टीम को असम भेजा गया। स्थानीय भाषा की समस्या को देखते हुए टीम ने वहां रह रहे राजस्थानियों की मदद ली और 82 दिनों तक लगातार निगरानी व रेकी की। इसके बाद 17 सितम्बर को टीम ने आरोपी को दबोच लिया।

गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अनुज कुमार, मुकेश कुमार व हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार की विशेष भूमिका रही।