जयपुर

जयपुर उत्तर पुलिस ने थाना गलतागेट क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी का 12 घंटे में खुलासा कर शातिर चोर नासिर (उम्र 29 साल, निवासी वन विहार कॉलोनी, थाना गलतागेट, जयपुर) को गिरफ्तार कर चोरी की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (RJ14 44M 2881) बरामद की है।
15 सितम्बर को परिवादी विमल की बाइक रहिमन कॉलोनी से चोरी हो गई थी। जिस पर थाना गलतागेट में मुकदमा दर्ज हुआ।
डीसीपी जयपुर उत्तर श्री करण शर्मा (IPS) के निर्देश पर, एडीसीपी डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित व एसीपी हरि शंकर शर्मा के सुपरविजन में थाना प्रभारी उदय सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने अथक प्रयासों से महज 12 घंटे में आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी का तरीका वारदात:
नासिर नशे की लत पूरी करने के लिए मौका पाकर सड़कों पर खड़े टू-व्हीलर चुरा लेता था।
चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस।
उदय सिंह (थाना प्रभारी), हैड कानि किशनलाल, कानि विनीत कुमार, कानि विनोद, कानि राफेल।
विशेष भूमिका: कानि विनोद व कानि विनीत का अहम योगदान।
आरोपी रिकॉर्ड:
नासिर पहले भी कई प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है, जिनमें मारपीट, चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।
गलतागेट पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा।