ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर

दो शातिर नकबजनों बच्चा उर्फ धर्मेश भोपा उर्फ भैरू नायक व रामबाबु नायक को हरमाडा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
नकबजनों द्वारा चुराये गये नगद रूपये व चुराया गया दानपात्र किया गया बरामद घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को किया गया जब्त
गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर जाकर घटनास्थल के आस पास लगे
सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, कॉलोनीवासियों में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। व घटना की तरीका वारदात को ध्यान में रखते हुये संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की गई, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुल्जिमान की तलाश की गई, मुखबीर खास की सूचना पर मुल्जिमान 1. बच्चा उर्फ धर्मेश भोपा उर्फ भैरू नायक व 2. रामबाबु नायक को बैनाट भैरूजी मंदिर से दिनांक 21.07. 2025 को टीम द्वारा दस्तयाब किया गया।
बरामदगी- चुराया गया दानपात्र व चुराये गये नगदी रूपये बरामद किये गये व घटना में वाहन मोटरसाईकिल नम्बर RJ-14-HA6963 को जब्त करने में सफलता प्राप्त की
थाना अधिकारी श्री उदयभान के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई
आरोपी..बच्चा उर्फ धर्मेश भोपा..रामबाबु नायक को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका ..सत्यवीर सिहं..राकेश कुमार हैड..श्री दयाराम..कैलाश चन्द..महेन्द्र कानि..श्री कमल..रामवतार कानि.. की राही