ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर

अननौन कैफे धारिवाल चैम्बर के पास संचालित रेस्टोरेन्ट में अवैध हुक्का बार पर काईम ब्रांच जयपुर दक्षिण व पुलिस थाना ज्योति नगर की संयुक्त कार्यवाही।
सार्वजनिक स्थान पर अवैध हुक्का पीते हुये मिले 04 व्यक्तियों पर किया गया जुर्माना। अननौन कैफे से अवैध 14 हुक्के, 19 चिलम्, 19 पाईप व भारी मात्रा में तम्बाकू पलेपर जब्त।
चारीवाल चैम्बर लालकोठी ज्योतिनगर जयपुर में स्थित अननौन कैफे को चैक किया गया तो उक्त कैफे में अवैध रूप से हुका संचालन पाया जाने पर कार्यवाही करते हुये अवैध हुका पीते हुए मिले 04 व्यक्तियों की 200 प्रति व्यक्ति कोटपा एक्ट के तहत रशीद काटी जाकर कुल 800/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया तथा कैफे के अन्दर मिले अवैध हुक्का सामग्री 14 हुके, 19 चिलम, 19 पाईप तथा अवैध हुक्का तम्बाकू फ्लेवर के छोटे खुले डिब्बे जब्त की जाकर मैनेजर के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये अभियोग दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
थानाधिकारी संतरा मीना के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
आरोपी सन्तोष उर्फ संदीप को किया गया गिरफ्तार