
जयपुर पश्चिम के करणी विहार थाना पुलिस ने नकबजनी का मामला सुलझाते हुए शातिर अभियुक्त तौसिफ अली (21) निवासी बूंदी, हाल किरायेदार बैंकर्स कॉलोनी, करणी विहार को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल — एक LG LED, म्यूजिक सिस्टम और 6 स्पीकर बरामद किए गए।
मामला – परिवादी ओमप्रकाश टांक ने रिपोर्ट दी थी कि उनके मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई थी।
जांच – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल व एसीपी आत्रोक गौतम के निर्देशन में थानाधिकारी हवा सिंह की टीम ने सीसीटीवी व आसूचना के आधार पर कार्रवाई की।
पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त ने शौक व मौज-मस्ती के लिए सूने मकान की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कार्यवाही में शामिल टीम –
हवा सिंह (थानाधिकारी), राधेश्याम (हेड कांस्टेबल 537), रमेश (कांस्टेबल 7364), विरेन्द्र (कांस्टेबल 12085 – विशेष भूमिका)।