जयपुर

जयपुर। पुलिस थाना मानसरोवर, जयपुर दक्षिण की टीम ने दुपहिया वाहन चोर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए शातिर वाहन चोर प्रदीप योगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक स्कूटी और थाना कानोता से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है।
डीसीपी जयपुर दक्षिण श्री राजर्षि राज (IPS) ने बताया कि आरोपी नशे की पूर्ति के लिए लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशन और एडीसीपी श्री ललित शर्मा एवं एसीपी मानसरोवर श्री आदित्य काकडे (IPS) के सुपरवीजन में थानाधिकारी श्री लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी।
घटना का विवरण:
11 अगस्त 2025 को परिवादिया श्रीमती अतिका ने रिपोर्ट दी कि उनकी होण्डा एक्टिवा (RJ 14 XX 6507) 08 अगस्त की रात उनके घर से चोरी हो गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और अपराधियों की मूवमेंट पर निगरानी रखी गई।
14 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रदीप योगी को चोरी की गई स्कूटी सहित दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अन्य वाहन चोरी की वारदातों का भी खुलासा किया है, जिस पर आगे अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
प्रदीप योगी पुत्र बृजमोहन योगी, उम्र 28 साल, निवासी हीरा पथ, मानसरोवर, जयपुर।
थानाधिकारी लाखन सिंह खटाना के नेतृत्व मे कोई कार्रवाई
श्री मदन लाल (हेड कांस्टेबल 1993)
श्री रामलाल (कांस्टेबल 9271) – विशेष भूमिका
श्री रामवतार (कांस्टेबल 3512)