ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
15 लाख से अधिक कीमत की एक दर्जन से अधिक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद
श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर श्री राजर्षि रात्र वर्मा IPS ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण इलाके में वाहन चोरी की वारदातों के खुलासा व बरामदगी करने हेतु जिला जयपुर दक्षिण के थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था।
सिलसिलेवार चोरी की वारदातों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही करने के लिए थी ललित कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन एवं श्री आदित्य काकडे शर्मा (आईपीसी) महायक पुलिस आयुक्त, वृत मानससरोवर के निकट सुपरविजन में
थाना अधिकारी श्री गुरुभुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
। गठित टीम द्वारा दो शातिर बाहन धोतों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्म की है।
आरोपी..सुनौल मेरोठा..मनोज.. को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
ओमप्रकाश डॉवर कानि..राजेश कानि
की राही
बरामदगी बाइक
- एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर पल्या RJ60SF9487 (थाना मुहाना)
- एक मोटरसाईकिल हीरो सीडी डिलेक्स RJ14ZS9696 (पुलिस थाना महेश नगर से चोरी)
- एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर पल्स बिना नम्बर चैचिस न. MBLAW094K4F12523 (थाना मुहाना)
- एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर पल्स बिना नम्बर बेचिस न. MBLHA 10CGG4B01302 ( थाना मुहाना)
- एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर पल्स चेचिस न. MBLHA 10CGG4H03661 (थाना मुहाना)
- एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो चेचिस न. MBLHA10BFF4G04497 (पुलिस थाना चांकम्)
- एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर पल्स चेचिस न. MBL.HA7172H4G00417 (थाना मालपुरा गेट)
- एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर पल्स वैचिस न. MBL. HAR083141.08140 (थाना मुहाना)
- एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलेक्स वैचिस न. MBLHA11AEE9C12282 ( थाना चौथ का बरवाड़ा)
- एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलेक्स RJ26BS3317 (थाना प्रताप नगर)
- एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर पल्स चेचिस न. MBLHAR071H4L02306
- एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर पत्ल्स इर्जन न. HAI0AGHAH15313
- एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो चैचिस न. MBLHA 10ABB9K0B003 ( थाना मालपुरा गेट)
- एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ बिलेक्स इर्जन न. HATIEKG4A00622
- एक मोटरसाईकिल हीरो सीडी डिलेक्स पल्स इर्जन न. HAIIEKF4J04231 (अलग अलग पार्टस)