
जयपुर, 28 अक्टूबर 2025।
पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश आयुष ठाकुर उर्फ आशु ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन (IPS) ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना मालपुरा गेट में दर्ज प्रकरण संख्या 208/2025, धारा 115(2), 109(1), 118(1), 118(2), 126(2), 62(2) बीएनएस व 3(2)(अ) एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के आदेश क्रमांक 634-44 दिनांक 25.09.2025 के तहत ₹10,000 का इनाम घोषित था।
आरोपी की गिरफ्तारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आशाराम चौधरी के मार्गदर्शन, सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर श्री विनोद शर्मा के निर्देशन और थानाधिकारी प्रतापनगर श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। टीम ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर आयुष ठाकुर को गिर्राज विहार कॉलोनी, मालपुरा गेट क्षेत्र से डिटेन किया।
श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, थानाधिकारी प्रतापनगर
श्री दशरथ, हैड कॉन्स्टेबल (2173)
श्री शंकर, कॉन्स्टेबल (7740)
श्री गणेश, कॉन्स्टेबल (9958)
विशेष भूमिका: इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल गणेश (9958) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी आयुष ठाकुर उर्फ आशु ठाकुर (उम्र 22 वर्ष) निवासी मुरैना, मध्यप्रदेश (वर्तमान में गिर्राज विहार कॉलोनी, मालपुरा गेट, जयपुर) बताया गया है।
यह गिरफ्तारी जयपुर पूर्व पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ का परिणाम है, जिससे फरार ईनामी अपराधी को दबोचने में सफलता मिली।