ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर

पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर ईलाके में दिनांक 23.07.25 को दिन में घर में घुसकर वृद्धा की चैन तोड़ने वाला शातिर तरूण पारीक को किया गिरफतार
गिरफतार आरोपी से लूटी गई सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर मोटरसाईकिल को किया जप्त
गिरफतार आरोपी से थाना ट्रांसपोर्ट नगर व पुलिस थाना जवाहर नगर की तीन वारदातों का हुआ खुलासा
आरोपी से पूछताछ जारी जिससे और वारदात का हो सकता है खुलासा।
श्रीमती तेजस्वनी गौतम (IPS), पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, ने बताया कि दिनांक 23.07.25 को परिवादिया श्रीमती शकुन्तला जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मै दिनांक 23.07.25 को दिन में 1.30 बजे के आसपास घर के आगे पोर्च में कपड़े सुखाने के लिए डाल रही थी, तभी एक 20-25 साल का एक लड़का कंधे पर काला बैग लटकाए हुए मेन गेट की कुन्दी खोलकर अंदर आ गया और मेरे गले में से सोने की चैन पैंडिल सहित तोड़कर भागा और घर के बाहर खड़ी काली पल्सर मोटर साईकिल से भाग गया। आदि पर पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर में अभियोग संख्या 182/25 धारा 309 (4) बीएनएस में दर्ज किया गया।
पूछताछ विवरण – गिरफतार आरोपी तरूण पारिक ने पूछताछ में बताया है कि मेरी एक माह
पहले शादी हुई मुझे शादी से पहले स्मैक पीने की लत गई और मैं बहुत ज्यादा स्मैक पीने लग गया। और मेरे पत्नी भी मुझे पैसे को लेकर परेशान करने लग गई मुझे आये दिन पैसे मांगती मेरे घर वालो ने मेरी प्राईवेट नौकरी भी छुड़वा दी उसके बाद मेरे पास खर्चे को भी पैसे नही होते फिर मैंने चैन तोड़ने का प्लान बनाया कि मैं जयपुर जाकर बाईक से चैन तोड़कर लाउगा फिर मैं चैन तोड़ने के लिए बाईक से जयपुर आ गया। दिनांक 09/07/25 को पुलिस थाना आदर्श नगर ईलाके में मैंने चैन तोड़ने का प्रयास किया जिसमें में सफल नही हो पाया वहा मुझे लोगो ने पकड़ लिया लोगो ने मेरे साथ मारपीट करी और मुझे छोड़ दिया। वहा से मैं गांव चला गया। उसके बाद मे दिनांक 14.07. 25 को फिर चैन तोड़ने के लिए आया जिसमें मेंने पुलिस थाना जवाहर नगर ईलाके से प्लसर बाईक से दिन के समय एक महिला की चैन तोड़कर मेरे गांव चला गया। उसके बाद दिनांक 19.07.25 को तीसरी बार जयपुर आया जिसमें में जवाहर नगर ईलाके से शाम के समय सेक्टर 04 से एक वृद्धा महिला की सोने की चैन तोड़कर ले गया। उसके बाद दिनांक 23.07.25 को चौथी बार जिसमें में पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर ईलाके से दिन के समय घर में घुसकर एक की सोने की चैन तोड़कर ले गया।
थानाधिकारी शिवदयाल सिंह के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई
आरोपी तरूण पारीक को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
श्री छीतरमल..श्री धर्मेन्द्र..उदय सिंह..
जितेन्द्र.. की राही