MARUDHARHIND NEWS

सेज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 50 लाख की तेल चोरी मामले के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। सेज थाना पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये की तेल चोरी के मामले में एक साल से फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी जसवंत सिंह उर्फ शिवराज उर्फ शिवा रावत (20) निवासी ब्यावर और हरिसिंह उर्फ हरीश उर्फ बैटिंग राजा (25) निवासी ब्यावर हैं।

यह मामला 15 अक्टूबर 2024 को दर्ज हुआ था, जिसमें परिवादी प्रवीण चौहान ने रिपोर्ट दी थी कि उसके वाहन से 2460 पीपी तेल (कीमत लगभग 50 लाख) चोरी हो गया। पुलिस अब तक इस मामले में 980 पीपी तेल बरामद कर चुकी है और 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

दोनों वांछित आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और एसीपी हेमेंद्र शर्मा की सुपरविजन में थानाधिकारी उदय सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने आरोपियों को दबोचा।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक उदय सिंह, कानि. कानाराम, मोतीलाल और मदनलाल शामिल रहे। आरोपियों से आगे की गहन पूछताछ की जा रही है।