MARUDHARHIND NEWS

ट्रांसपोर्टनगर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही — अवैध देशी शराब की 23 पेटियां बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर ने अवैध देशी शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 पेटी (कुल 1104 पव्वे) अवैध देशी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों अविनाश सांसी और देवेन्द्र महावर को गिरफ्तार कर लिया। तस्करी में प्रयुक्त अल्टो 800 कार (RJ-14-CF-8129) को भी जब्त किया गया है।

श्री संजीव नैन्, पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व ने बताया कि नशीले पदार्थों और अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री आशाराम चौधरी के नेतृत्व में तथा सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर श्रीमती लक्ष्मी सुधार के सुपरविजन में थाना ट्रांसपोर्टनगर की टीम ने यह सफलता हासिल की।

दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विशेष नाकाबंदी की। इस दौरान संदिग्ध अल्टो कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 23 पेटियों में भरी अवैध देशी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों से लाइसेंस मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद दोनों को धारा 19/54 एवं 54(ए) एक्साइज एक्ट में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी —

  1. अविनाश पुत्र स्व. अशोक जाति सांसी, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम नासिरदा, थाना देवली, जिला टोंक
  2. देवेन्द्र पुत्र श्यामलाल जाति महावर, उम्र 19 वर्ष, निवासी पुराना पिक्चर हॉल के पास, थाना आमेर, जिला जयपुर

टीम के सदस्य जिनकी विशेष भूमिका रही —
थानाधिकारी श्री अरुण कुमार (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में

  • श्री शिवदयाल सिंह, एएसआई
  • श्री कैलाश नेहरा, कानि. 8328
  • श्री मनोज कुमार, कानि. 9455
  • श्री लवकेश, कानि. 10607
  • श्री ओमवीर, कानि. 10393
  • श्री चन्दन सिंह, कानि. 9000
  • श्री रामनिवास, कानि. 10214
  • श्री जितेन्द्र सिंह, कानि. 5507
  • श्री जितेन्द्र सिंह, कानि. 5807
    इनके साथ-साथ श्री मनोज कुमार (कानि. 9455) की कार्यवाही में विशेष भूमिका रही।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अवैध शराब की सप्लाई के स्रोतों के बारे में पूछताछ जारी है।
प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है।