कानोता पुलिस की बड़ी पहल — गुमशुदा मोबाइल लौटाकर दीपावली पर दी खुशियों की सौगात

जयपुर, 18 अक्टूबर।
पुलिस थाना कानोता जयपुर पूर्व ने दीपावली के अवसर पर नागरिकों को खुशियों की सौगात देते हुए 44 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है।

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आशाराम (RPS) के मार्गदर्शन, सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी श्री विनय कुमार डी.एच. (IPS) की देखरेख और थानाधिकारी श्री मुनीन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई।

थाना कानोता की साइबर सेल टीम ने CEIR पोर्टल के माध्यम से अथक प्रयास कर मोबाइल ट्रेस किए। अब तक थाना कानोता पुलिस कुल 154 मोबाइल फोन बरामद कर उनके धारकों को सुपुर्द कर चुकी है।

मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताया।

मुख्य बिंदु:

  • बरामद मोबाइल फोन: 44
  • कुल बरामद मोबाइल (अब तक): 154
  • अनुमानित कीमत: लगभग ₹15 लाख
  • कार्रवाई का नेतृत्व: श्री मुनीन्द्र सिंह, थानाधिकारी कानोता
  • पर्यवेक्षण: श्री विनय कुमार डी.एच. (IPS), सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी
  • निर्देशन: श्री आशाराम (RPS), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व
  • मार्गदर्शन: श्री संजीव नैन (IPS), पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व