जयपुर में डीएसटी टीम, शास्त्रीनगर व ब्रहमपुरी थाना की बड़ी संयुक्त कार्रवाई – 26 जुआ/सट्टा खिलाड़ी गिरफ्तार

जयपुर, 30 अक्टूबर।
डीएसटी टीम जयपुर उत्तर, पुलिस थाना शास्त्रीनगर और ब्रहमपुरी की संयुक्त कार्रवाई में जुआ/सट्टा माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹1,35,440 नगद, 398 पत्ते ताश, सट्टा डायरियां और बॉल पैन बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करन शर्मा (आईपीएस) ने बताया कि जिले में अवैध जुआ/सट्टा गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत डीएसटी जयपुर उत्तर प्रभारी श्री दिलीप कुमार सोनी (पु.नि.) के नेतृत्व में, थानाधिकारी ब्रहमपुरी श्री राजेश गौतम (पु.नि.) और थानाधिकारी शास्त्रीनगर श्री हिम्मत सिंह (पु.नि.) की टीमों ने संयुक्त रूप से 29 अक्टूबर को सात अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।

कार्रवाई के दौरान सात स्थानों — नगर निगम कॉलोनी, रामगढ़ मोड़, नगर निगम पार्क, सुदामापुरी, विक्रम सर्किल और कब्रिस्तान गेट — से जुआ/सट्टा खेलते हुए आरोपी पकड़े गए। सभी मामलों में संबंधित थानों में राजस्थान सार्वजनिक द्यूत अध्यादेश, 1949 की धारा 13 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद आरिफ, ईमरान, अजीज अहमद, शरफराज, मौसिन खान, राजकुमार सिंह, सफाकत अली, शाहिल खान, मोहम्मद कासिम, शब्बीर, रवि कुमार, अबरार अहमद, बिलाल, मोहम्मद हनीफ, नावेद कुरैशी, ईमरान, वकार अहमद, फिरोज खान, सयैद आरिफ अली, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद शईद खान, शाहरूख, मोहम्मद मनसूर, मोहम्मद अजीज, कुशबू और शंकर नायक शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अवैध जुआ-सट्टा नेटवर्क पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और आगे भी इस तरह की कार्यवाही लगातार की जाएगी।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी और जवानों की भूमिका सराहनीय रही।