MARUDHARHIND NEWS

जयपुर के कालवाड़ से बड़ी खबर,

कालवाड़

51 फीट का विशाल रावण दहन से पहले जमीन पर गिरा,
आंधी में गिरकर बारिश में भीगा रावण का पुतला,
हाथोज करधनी रात 10:00 बजे होना था रावण दहन,
आयोजन समिति ने भीगे पुतले को जलाने का किया प्रयास,
पुतले पर लगे कागज, कपड़े, लकड़ी और पटाखे नहीं जले,
ज्वलनशील डालने के बाद भी नहीं सुलगा रावण पुतला,
हजारों लोग बने इस पूरे दृश्य का गवाह,
हाथोज करधनी का रावण दहन बना चर्चा का विषय,
ग्रामीण बोले- प्रकृति ने खुद रावण को गिरा दिया,

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रावण गिरने का वीडियो,