
जयपुर
पुलिस थाना मुरलीपुरा की बड़ी त्वरित कार्यवाही – हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो ज़ब्त, वाहन चालक गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस थाना मुरलीपुरा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रोड न. 5 मुरलीपुरा इलाके में एक व्यक्ति को स्कॉर्पियो गाड़ी से बेरहमी से कुचलने वाले आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है।
दरअसल, 16 अगस्त को मुरलीपुरा थाना इलाके में एक साथ दो घटनाएँ हुईं। पहली घटना में परिवादी राजेश यादव ने रिपोर्ट दी कि उनकी ब्रेज़ा कार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (RJ-23-UF-1617) ने टक्कर मारी और उसके बाद आरोपी गाड़ी से उतरकर झगड़ा करने लगे। इस दौरान सुभाष नामक युवक ने लोहे की रॉड से उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 346/25 दर्ज कर जांच शुरू की।
दूसरी घटना में उसी स्कॉर्पियो गाड़ी ने मजदूर चन्द्रशेखर (42) को जानबूझकर टक्कर मारकर बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी अर्चना देवी की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा संख्या 347/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
घटनाओं के बाद पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर छानबीन की। पूछताछ में सामने आया कि गाड़ी
आरोपी कुलदीप चौधरी को किया गया गिरफ्तार
और स्कॉर्पियो गाड़ी को ज़ब्त कर लिया।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ, अति. पुलिस आयुक्त मनीष अग्रवाल एवं पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में
थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
सफलता हासिल की। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।