बाड़मेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 22 किलो डोडा पोस्त तस्करी का ₹10,000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार

जयपुर 11 अक्टूबर। जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत थाना सदर और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी के एक पुराने मामले में 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी रमेश कुमार पुत्र गेनाराम जाट निवासी डुगेरो का तला थाना सदर बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मीना ने बताया कि विशेष अभियान धरकरभर के तहत यह कार्रवाई की गई। शुक्रवार को डीएसटी टीम को मुलजिम के शिव नगर बाड़मेर में आने की पुख्ता सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर डीएसटी और सदर पुलिस की संयुक्त टीम ने फरार इनामी अपराधी रमेश कुमार को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
————-