MARUDHARHIND NEWS

दूदू पुलिस की बड़ी सफलता — 5 साल से फरार टॉप-10 ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

दूदू थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 5 साल से फरार चल रहे टॉप-10 ईनामी अपराधी जगदीश बावरिया उर्फ अजय बावरी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्रीमती राशि डोगरा डूडी, आईपीएस ने बताया कि वर्ष 2020 में दूदू थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। इस प्रकरण में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि मुख्य आरोपी जगदीश बावरिया घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवलाल बैरवा, वृत्ताधिकारी श्री दीपक खण्डेलवाल और थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी सहायता व गुप्त आसूचना के आधार पर आरोपी को जयपुर से डिटेन कर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी –
जगदीश बावरिया उर्फ अजय बावरी, निवासी डोराई तन केकड़ी, जिला अजमेर (वर्तमान में प्रतापनगर, जयपुर)।

पुलिस टीम:
थानाधिकारी मुकेश कुमार, हैड कानि. जगदीश, कानि. आशुसिंह, कानि. संजय, कानि. लालाराम।

दूदू पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का उदाहरण है।