जयपुर

जयपुर।
हरमाड़ा थाना पुलिस ने 9 माह से फरार चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी सुमित योगी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस प्रकरण में इससे पहले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चार्जशीट पेश की जा चुकी है, जबकि घटना में प्रयुक्त वाहन और हथियार भी पूर्व में बरामद किए जा चुके हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद (IPS) ने बताया कि मार्च 2025 में हरमाड़ा थाना क्षेत्र में दीपक चौधरी नामक युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त जयपुर श्री सचिन मित्तल (IPS), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम श्री मनीष अग्रवाल (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री आलोक सिंघल व सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त चौमू श्रीमती उषा यादव (IPS) के निर्देशन में थानाधिकारी श्री उदयसिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
दिनांक 31 मार्च 2025 की रात्रि करीब 9.45 बजे परिवादी कुलदीप चौधरी अपने भाई दीपक चौधरी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसी दौरान काले रंग की सफारी गाड़ी में सवार वैभव ओझा, मनीष सिंह शेखावत एवं अन्य लोगों ने रास्ता रोककर दीपक चौधरी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में मुकदमा संख्या 171/2025 धारा 126(2), 115(2), 117(2), 109(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।
अनुसंधान के दौरान मुख्य आरोपी मनीष सिंह शेखावत व वैभव ओझा को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चार्जशीट पेश की जा चुकी थी। वहीं शेष फरार आरोपी सुमित योगी की तलाश लगातार जारी थी। पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता:
सुमित योगी पुत्र श्री राधेश्याम, उम्र 21 वर्ष, जाति योगी, निवासी राणा कॉलोनी, पानी की टंकी के पास, थाना शास्त्रीनगर जयपुर। हाल निवासी नांगल जैसा बोहरा, थाना खोराबिसल, जयपुर।
सुमित योगी ने अपने साथियों वैभव ओझा, मनीष सिंह शेखावत और पुष्पेन्द्र सिंह के साथ मिलकर दीपक चौधरी पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें उसने लाठी-डंडों से वार कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और सिर फोड़ दिया।
श्री उदयसिंह, पु.नि. थानाधिकारी हरमाड़ा
श्री हरिशंकर, कानि. 4907
श्री मेनपाल, कानि. 9863
श्री सुनील, कानि. 10328
श्री राजेन्द्र, कानि. 2631
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका सुनील कुमार (10328) की राही