
जयपुर ग्रामीण, 28 अक्टूबर 2025।
पुलिस थाना फुलेरा ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले आरोपी मुकेश कुमार व चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मुकेश के कब्जे से 3 चोरी की मोटरसाइकिलें (1 अपाची, 2 हीरो स्प्लेंडर) तथा राहुल के कब्जे से 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
जांच में सामने आया कि आरोपी मुकेश ने 1 मोटरसाइकिल फुलेरा से और 3 मोटरसाइकिलें जयपुर के कनकपुरा क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी (IPS) ने बताया कि 11 अक्टूबर 2025 को फुलेरा रेलवे स्टेशन पार्किंग से एक बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री शिवलाल बैरवा, वृत्ताधिकारी सांभरलेक श्री अनुपम मिश्रा एवं थानाधिकारी श्री राजेश कुमार के निर्देशन में टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी व आसूचना आधार पर आरोपी मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने कुल 14 मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपी:
- मुकेश कुमार (30) पुत्र नानूराम, निवासी सिरसी थाना नांवा, जिला डीडवाना कुचामन।
- राहुल (19) पुत्र राजपाल, निवासी लूणवा थाना नांवा, जिला डीडवाना कुचामन।
बरामद मोटरसाइकिलें:
- अपाची (चेसिस नंबर: MD634KE60G2K75238)
- हीरो मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर: MBLHAWO8XK4M11801)
- हीरो मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर: MBLHAW229P4H09453)
- हीरो RJ 47 SG 2002
पुलिस टीम:
थानाधिकारी राजेश कुमार, सउनि मोहनलाल, कानि. राजेन्द्र, हंसराज, मांगीलाल, रविदत्त, अनिल कुमार एवं विश्वेन्द्र।
फुलेरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा।