जयपुर

जयपुर, 19 अक्टूबर 2025।
पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व ने मोबाइल टॉवरों से आरआरयू उपकरण चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एर्टिगा कार भी जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ महम्मद शाहरुख (20 वर्ष) निवासी सबोली मंडोली, दिल्ली
2️⃣ संजीव कुमार (28 वर्ष) निवासी बदरपुर, दिल्ली
3️⃣ मोहित पांडे (24 वर्ष) निवासी मंडोली, दिल्ली
शिकायतकर्ता हनुमान गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उनकी कंपनी डीवाई इन्फ्रा प्रा. लि. के तीन मोबाइल टावरों से आरआरयू यूनिट चोरी हो गई हैं। जिस पर थाना प्रतापनगर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थानाधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपियों का पता लगाया। दिल्ली से आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एर्टिगा कार (HR 67E 1932) को बरामद किया गया।
आरोपी दिल्ली से निजी वाहन में आकर दिन में इलाके की रैकी करते थे और रात में मोबाइल टावरों से आरआरयू व बैट्रियां चोरी कर ले जाते थे।
विशेष भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में कानि जगदीश नं. 9481 की विशेष भूमिका रही।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन (IPS) के निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आशाराम चौधरी के मार्गदर्शन,
तथा सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर श्री विनोद शर्मा की देखरेख में यह कार्रवाई की गई।
