पुलिस थाना सामोद की बड़ी सफलता — हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण, 28 अक्टूबर 2025।
पुलिस थाना सामोद ने हत्या के प्रयास के दर्ज प्रकरण में वांछित अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र हंसराज बोबास्या निवासी बड़ी वाणी तन समरपुरा, थाना सामोद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी (IPS) ने बताया कि दिनांक 21 अक्टूबर को परिवादी छीतरमल जाट निवासी जिंजयाडियों की वाणी ने रिपोर्ट दी थी कि उसका पुत्र चेतन जिजवाड़िया आरोपी विकास कुमार के साथ साझे में बोलेरो गाड़ी खरीदने के बाद धोखाधड़ी व रंजिश के चलते हत्या के प्रयास का शिकार हुआ।

दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को चेतन जब फैक्ट्री से लौट रहा था, तब विकास ने बोलेरो गाड़ी (नंबर RJ41 UA 4574) से जानबूझकर चेतन की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी और उसे लगभग 300 मीटर तक घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

प्रकरण में अनुसंधान के दौरान आरोपी विकास कुमार के विरुद्ध हत्या का प्रयास का अपराध प्रमाणित पाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनिया, वृत्ताधिकारी गोविंदगढ़ श्री राजेश जांगिड़ के सुपरविजन में एवं थानाधिकारी सामोद श्री हनुमान सहाय पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की। अपराध स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को पहले ही पुलिस द्वारा जब्त किया जा चुका है। अभियुक्त को अनुसंधान के पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस टीम में शामिल:
थानाधिकारी श्री हनुमान सहाय, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, रामनारायण, विक्रमसिंह आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

👉 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिले में गंभीर अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस सतत अभियान चला रही है।