MARUDHARHIND NEWS

शाहपुरा पुलिस की बड़ी सफलता — लूट की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण। पुलिस थाना शाहपुरा ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी विशाल बुनकर निवासी ग्राम साईवाड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्रीमती राशि डोगरा डूडी (IPS) ने बताया कि परिवादी सुमित कल्वानियाँ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 फरवरी 2025 की रात को लिफ्ट लेकर शाहपुरा बस स्टैंड जा रहे समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूट लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा डॉ. तेजपाल सिंह, वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी एवं थानाधिकारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी व आसूचना आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल बुनकर की पहचान की गई, जो वारदात के बाद मुंबई फरार था। पुलिस ने उसे शाहपुरा से डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी: विशाल बुनकर पुत्र जगदीश, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम साईवाड, थाना शाहपुरा, जयपुर ग्रामीण।
बरामदगी: एक वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन।

पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ जारी है।