



बानसूर (कोटपूतली-बहरोड), 04 जुलाई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज कोटपूतली-बहरोड जिले के बानसूर उपखंड स्थित गिरुड़ी गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां लाभार्थियों से संवाद करेंगे वही शिविर का अवलोकन करेंगे और तत्पश्चात विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर गिरुडी गांव में विशेष उत्साह का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिले की प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था की कमान खुद जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने संभाली हुई है। उनके साथ एडिशनल एसपी वैभव शर्मा, एडिशनल एसपी शालिनी राज, डीवाईएसपी राजेंद्र बुरडक सहित अनेक थाना अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं, जिससे कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों की सहभागिता विशेष रूप से देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस दौरे को ग्रामीण विकास और जनसंवाद की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।





