MARUDHARHIND NEWS

चित्तौड़गढ़ पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन अप’: 3 साल से फरार ₹5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • मादक पदार्थों की तस्करी के ‘टॉप 10’ अपराधी महेंद्र बंजारा और एक वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़े

जयपुर 29 जुलाई। चित्तौड़गढ़ जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। जावदा थाना पुलिस ने अपनी सूझबूझ और तत्परता का परिचय देते हुए तीन साल से वांछित ₹5000 के इनामी बदमाश और जिला स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल महेंद्र उर्फ मेम्बर बंजारा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस अभियान में एक अन्य वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए समस्त थाना अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन और डीएसपी रावतभाटा कमल प्रसाद मीणा के सुपरविजन में यह महत्वपूर्ण कार्रवाई अंजाम दी गई।
बारिश और पानी भरे खेतों में पीछा कर पकड़ा गया अपराधी
जावदा थानाधिकारी देवेंद्र कुमार अपनी टीम एएसआई गोवर्धन सिंह, कांस्टेबल कमलेश, प्रेमाराम, अजय सिंह, नरेंद्र सिंह और कन्हैयालाल के साथ वांछित आरोपी महेंद्र उर्फ मेम्बर बंजारा को पकड़ने के लिए पतलोई स्थित उसके निवास पर दबिश देने पहुंचे। पुलिस को देखते ही महेंद्र उर्फ मेम्बर अपनी रिहाइश से निकलकर पानी भरे खेतों की ओर भागने लगा।
बारिश और पानी से भरे खेतों की मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद पुलिस टीम ने उसका काफी दूर तक पीछा किया और अंततः उसे दबोच लिया। टॉप 10′ वांछित और इनामी बदमाश महेंद्र उर्फ मेम्बर बंजारा जिले के उन टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसकी गिरफ्तारी से मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
इसके अतिरिक्त पुलिस ने गांव बंडई पहुंचकर थाने के एक अन्य गिरफ्तारी वारंटी श्याम लाल को भी उसके निवास से गिरफ्तार किया।
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराध करने वालों और लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के कटघरे में लाया जाएगा। जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है।
——-;—-