चूरू पुलिस की बड़ी कामयाबी: हाईटेंशन बिजली लाइन के उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

  • 7 संगठित अपराधी गिरफ्तार, 44 लाख रुपये के बिजली उपकरण बरामद

जयपुर 20 अगस्त। चूरू पुलिस ने एक बड़े संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हाईटेंशन बिजली लाइन के उपकरण चोरी करने वाले 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर की गई। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए गए एक ऑल्टो और एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया है।
एसपी यादव ने बताया कि बुधवार 20 अगस्त को रतननगर पुलिस थानाधिकारी रामकरण सिद्धू के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार और एक पिकअप गाड़ी में घूम रहे सात संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। गहन पूछताछ के बाद उन्होंने रतननगर पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने मुख्य सरगना शंकर लाल नटवाडिया, राकेश मीणा और शक्तिमान सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका सरगना शंकर लाल नटवाडिया है, जो हॉस्टलों में रहने वाले नौजवानों को पैसे कमाने का लालच देकर अपने गिरोह में शामिल करता था। ये लोग रात के अंधेरे में बिजली लाइनों के उपकरण चुराते थे और चोरी का सामान पिकअप वाहन में भरकर ले जाते थे। पुलिस से बचने के लिए एक कार आगे-आगे एस्कॉर्ट करती थी।
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह सिर्फ चूरू तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसने फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और सीकर जैसे इलाकों में भी कई चोरियों को अंजाम दिया है। आरोपी चोरी के सामान को बेचकर मिली रकम से ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीते थे और गाड़ियां खरीदते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कुछ हॉस्टल में रहने वाले नौजवान हैं, जबकि सरगना शंकरलाल एक शातिर अपराधी है, जो हर बार अपनी गैंग के सदस्यों को बदलता रहता था ताकि पुलिस की पकड़ में न आए।
पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका और अन्य वारदातों के खुलासे के लिए आगे की जांच कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राकेश मीणा पुत्र नागर मल (32), शक्तिमान पुत्र दयाल सिंह जाट (22), शंकर लाल नटवाडिया पुत्र कल्याण सहाय जाट (26), अक्षित शर्मा पुत्र पुरुषोत (21), अभिषेक शेरावत पुत्र रणजीत (19), आयुष मान पुत्र देवी सहाय (24) और राहुल कुमार ताखर पुत्र नन्दा राम (20) सभी जयपुर निवासी है।
इस सफल ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल, वृताधिकारी सुनील कुमार झाझड़िया, थानाधिकारी रामकरण सिद्धू, हेड कांस्टेबल गोवर्धन सिंह, कांस्टेबल आनंद कुमार, जयवीर, राजवीर, सुष्मित मलिक और सदर चूरू थाना के हेड कांस्टेबल राकेश लम्बोरिया ने विशेष भूमिका निभाई।
———-;