जयपुर

रिपोर्टर जावेद गोरी
जयपुर, 18 अक्टूबर।
त्योहारी सीजन के मद्देनज़र घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग और ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाने के लिए जयपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस थाना सांगानेर सदर, श्याम नगर, पत्रकार कॉलोनी और मुहाना थाना क्षेत्रों में यह संयुक्त कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण श्री राजर्षि राज, IPS ने बताया कि रिहायशी इलाकों में घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन शिकायतों की पुष्टि कर कार्रवाई के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
कुल 131 अवैध गैस सिलेंडर,
07 कांटे (वजन मशीन),
और रिफिलिंग के उपकरण बरामद किए गए।
सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में कार्रवाई
थानाधिकारी सांगानेर सदर श्री राजेन्द्र काग द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपी गिरिराज सिंघल पुत्र रमेश सिंघल, निवासी लक्ष्मीनगर गोविन्दपुरा, जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में घरेलू सिलेंडरों का अवैध भंडारण पाया गया।
मौके पर बुलाए गए जिला रसद विभाग ने सिलेंडर जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
श्याम नगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई
इसी प्रकार पुलिस थाना श्याम नगर एवं जिला रसद विभाग की संयुक्त टीम ने शक्ति नगर, जयपुर स्थित एक मकान पर छापा मारकर 40 गैस सिलेंडर और रिफिलिंग उपकरण बरामद किए।
मौके से दो आरोपी योगेश कुमार एवं दिनेश प्रजापत को गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपी रिहायशी इलाके में अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफिलिंग कर रहे थे।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण श्री राजर्षि राज ने बताया कि त्योहारी सीजन में लोगों की सुरक्षा और गैस विस्फोट जैसी संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यह अभियान जारी रहेगा। रिहायशी इलाकों में अवैध गैस भंडारण या रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
