MARUDHARHIND NEWS

हत्या के मामले में वांछित 25 हजार का ईनामी बदमाश जयसिंह पीडवा गिरफ्तार

निवारू रोड स्थित रेस्टोरेंट के बाहर गोली मारकर की थी हत्या

जयपुर। थाना करधनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करीब एक साल से फरार चल रहे हत्या के मामले में वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश जयसिंह राठौड़ उर्फ जयसिंह पीडवा को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद ने बताया कि 2 अक्टूबर 2024 को निवारू रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर प्रतीक सिंह उर्फ मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद जयसिंह पीडवा फरार चल रहा था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एडीसीपी श्री आलोक सिंघल के निर्देशन में व एसीपी झोटवाड़ा श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरवीजन में थाना करधनी प्रभारी श्री सवाई सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने लगातार जयपुर, सीकर, नागौर, कुचामन और बीकानेर में दबिशें दीं।

सूचना मिलने पर थाना करधनी के हैड कांस्टेबल दिलीप सिंह ने कार्रवाई करते हुए 3 नवम्बर 2025 को जयसिंह पीडवा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वारदात के बाद पहले गांव में छिपा रहा और फिर तमिलनाडु के सलेम जिले में रेस्टोरेंट पर काम करता रहा।

अभियुक्त जयसिंह पीडवा थाना खोराबीसल का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ करधनी व झोटवाड़ा थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, गंभीर मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

जयपुर पश्चिम पुलिस