मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर “जनजातीय गौरव वर्ष” के अंतर्गत लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मोहन लाल मीना की देखरेख में आज 92 ई-मित्र केंद्रों पर आयोजित किए जा रहे इन शिविरों का उद्देश्य प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना और पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ दिलाना है।

इन शिविरों में निष्क्रिय खातों को री-केवाईसी के माध्यम से पुनः एक्टिवेट करने, नए खाते खोलने, साइबर सुरक्षा और आपकी पूंजी आपका अधिकार के तहत जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की कार्यशाला आयोजित करके जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला कलक्टर का बयान
जिला कलक्टर श्रीमती प्रियंका गोस्वामी ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समस्त शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहकर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का त्वरित लाभ दिला रहे हैं। साथ ही, जनजातीय समाज के गौरव भगवान बिरसा मुंडा के योगदान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी एवं जागरूकता रैली भी आयोजित की जा रही है।

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम जनजातीय समाज के उत्थान और समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।





