सीआईडी क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाईप्रो-एक्टिव एक्शन लेते हुए अपराधियों को वारदात करने से पहले दबोचा


जयपुर, 11 अगस्त। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन में एन्टी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स सीआईडी (सीबी) पुलिस मुख्यालय राजस्थान, की टीम द्वारा लॉरेन्स विश्नोई गैंग व अन्य गैंगस्टरों के विरूद्ध लगातार धरपकड के लिए अभियान जारी है।
एन्टी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स सीआईडी (सीबी) पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर एवं स्पेशल ऑपरेशन सैल अमृतसर, पंजाब टीमों द्वारा नवाशहर, जालंधर पंजाब में हुये ग्रेनेड धमाके एवं 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के लगभग, दिल्ली एवं ग्वालियर मध्य प्रदेश में धमाका कर संगीन वारदात की योजना को अंजाम देने से पूर्व ही अभियुक्तों को जयपुर व टोंक जिले से धर दबोचा व पंजाब पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
विगत 07 जुलाई 2025 को नवाशहर जालन्धर में दहशत फैलाकर अवैध वसूली हेतु लॉरेन्स विश्नोई गैंग के गुर्गा ने शराब की दुकान के सामने ग्रेनेड धमाका कर संगीन वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये। वांछित कुख्यात मुल्जिमों को रविवार, 10 अगस्त को जिला जयपुर व टोंक से दस्तयाब किया गया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध, श्री दिनेश एम.एन. ने बताया कि श्री सिद्धान्त शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एजीटीएफ एवं अपराध शाखा के सुपरविजन व श्री रामसिंह पुलिस निरीक्षक तथा श्री नरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में, श्री दुष्यन्त सिंह स.उ.नि. श्री शाहिद अली हैड कानि. 38, श्री रविन्द्र सिंह कानि. 526, श्री महेन्द्र सिंह कानि. 925, श्री देवेन्द्र सिंह कानि. 786, श्री जितेन्द्र कुमार कानि. 848 एवं श्री दिनेष कुमार कानि. चालक 625 को दिनांक 07 जुलाई को स्पेशल ऑपरेश्न सैल अमृतसर पंजाब में दर्ज प्रकरण संख्या 37/2025 धारा 49, 55 61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 25, 25 (1.B) (A) आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्तों की तलाष हेतु जयपुर रेंज व अजमेर रेंज रवाना किया गया था।

उक्त टीम द्वारा अपनी पहचान छुपाते हुए जयपुर शहर व टोंक के आपराधिक क्षेत्रों में जान की परवाह ना करते हुए कठोर परिश्रम कर वांछित अभियुक्तों के सम्बन्ध में आसूचना संकलन कर कडी मेहनत से उक्त वारदात मे वांछित अभियुक्त 1. जितेन्द्र चौधरी पुत्र भागचन्द चौधरी जाति जाट निवासी आकोडिया पुलिस थाना निवाई जिला टोंक 2. संजय पुत्र बुद्धराम जाति नायक निवासी नवरंगदेसर पुलिस थाना शेरगढ जिला हनुमानगढ 3. सोनू उर्फ काली पुत्र उदयमण्डल जाति चीर निवासी आलमगीर कपूरथला पंजाब व इसके अतिरिक्त तीन अन्य नाबालिगों को निरुद्ध कर इन्हें पंजाब से आयी स्पेशल ऑपरेशन सैल अमृतसर पंजाब पुलिस टीम को सुपुर्द किया गया। उक्त अभियुक्तों ने पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि ये लोग लॉरेन्स विश्नोई गैंग से जुडे हुए है। जिनका हेण्डलर जिशान अख्तर है, जो कनाडा में रहता है। जिसने मुम्बई में बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जीशान अख्तर व पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी, मनु अगवान व गोपी नवाशहरिया पंजाब आपस में जुडे हुए है। जो देश् के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों व स्थानीय नवयुवको को रूपयों का लालच देकर सम्पर्क कर घटना को अंजाम देते है। जीशान अख्तर से अभियुक्त इन्स्टाग्राम एवं अन्य ऑनलाईन एप से जुडे हुये है। जिशान अख्तर ने ही अभियुक्तों को ग्रेनेड उपलब्ध करवाया था। जिसे अभियुक्तों ने नवाशहर जालन्धर पंजाब में ब्लास्ट कर दहशत फैलायी थी। ब्लॉस्ट के बाद अभियुक्त राजस्थान आ गये थे। जीशान अख्तर ही अभियुक्तों को ऑनलाईन एप द्वारा निर्देश् देता था। जिसने अभियुक्तों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के लगभग दिल्ली एवं ग्वालियर मध्य प्रदेश में धमाका कर बडी वारदात करने की जिम्मेदारी दे रखी थी। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में एजीटीएफ सीआईडी (सीबी) पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर की टीम श्री रामसिंह पुलिस निरीक्षक, श्री नरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक, श्री दुष्यन्त सिंह स.उ.नि. श्री शाहिद अली हैड कानि. 38, श्री रविन्द्र सिंह कानि. 526, श्री महेन्द्र सिंह कानि. 925, श्री देवेन्द्र सिंह कानि. 786 , श्री जितेन्द्र कानि. 848 एवं दिनेश कुमार कानि. चालक 625 की विशेष भूमिका एवं श्री संजय कानि. 44 का तकनीकी सहयोग रहा।