MARUDHARHIND NEWS

सी.एस.टी. क्राइम ब्रांच जयपुर की बड़ी कार्रवाई

जयपुर

जयपुर आयुक्तालय की सी.एस.टी. टीम ने ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत ड्रग्स माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही करते हुए मानसरोवर थाना क्षेत्र से ड्रग तस्कर कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से 87.70 ग्राम एम.डी. (ड्रग्स) बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई।
कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के निर्देशन और अति. पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) श्री रिछपाल सिंह के सुपरविजन में की गई।
इस ऑपरेशन में सी.एस.टी. टीम के कानि. रामदयाल और आवेश दुबे की अहम भूमिका रही।
आरोपी कमलेश कुमार (21) पुत्र हरीराम, निवासी जालोर, हाल गजसिंहपुरा, मानसरोवर, जयपुर को गिरफ्तार कर थाना मानसरोवर में मुकदमा नं. 804/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपी एम.डी. प्रेम बागड़ी (जोधपुर निवासी) से खरीदकर अपनी महिला मित्र की मदद से जयपुर में सप्लाई करता था।

आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है, जिसमें वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पकड़ा जा चुका है।