जयपुर

थाना रामनगरिया में संयुक्त कार्रवाई कर शातिर वाहन चोर एवं सोडाला थाना का हिस्ट्रीशीटर दीपक राय उर्फ दीपक बिहारी गिरफ्तार।
कब्जे से चोरी की टीवीएस अपाचे 200CC (RJ14-XH-8319) बरामद।
आरोपी ने बाइक मालिक से ₹35,000 की फिरौती मांगी, सौदा ₹27,000 में तय कर ₹18,000 वसूलने की बात कबूली।
आरोपी 17 प्रकरणों (हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम) में वांछित।
आरोपी ने फिरौती की रकम नशे में उड़ाना स्वीकार किया।
पूछताछ में और वारदातें खुलने की संभावना।
सीएसटी टीम की अहम भूमिका, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद का विशेष योगदान।
आरोपी.. दीपक राय उर्फ दीपक. को किया गया गिरफ्तार