MARUDHARHIND NEWS

सीएसटी क्राइम ब्रांच की कार्यवाही – 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर। आयुक्तालय जयपुर की क्राइम ब्रांच (सीएसटी) टीम ने थाना विश्वकर्मा जयपुर (दक्षिण) क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी फरमान अली पुत्र मोहम्मद सईद (निवासी फिरोजाबाद, हाल झोटवाड़ा जयपुर) व सब्बर हुसैन पुत्र स्व. लडन हुसैन (निवासी बदायूं, हाल झोटवाड़ा जयपुर) हैं। दोनों आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें अंजाम देते थे। ये दोनों वाहन की रैकी कर सुनसान जगह पर मौका देखकर बाइक चोरी कर लेते थे।

पुलिस के अनुसार दिनांक 30 अगस्त को परिवादी निलेश अग्रवाल ने अपनी मोटरसाइकिल होण्डा पैशन प्रो RJ23-CS-0403 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर मुकदमा नंबर 277/2025 धारा 303(2) बीएनएस 2023 में थाना विश्वकर्मा दक्षिण में मामला दर्ज हुआ।

गिरफ्तार आरोपी फरमान अली व सब्बर हुसैन दोनों पहले भी कई आपराधिक प्रकरणों में लिप्त रहे हैं और इनके खिलाफ झोटवाड़ा, मानसरोवर सहित कई थानों में वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) रिछपाल सिंह के सुपरविजन में सीएसटी की टीम – हैड कानि. धर्मेन्द्र, कानि. मनोज, महेन्द्र, राजेन्द्र कुडी व चालक रामकृष्ण की अहम भूमिका रही।

अनुसंधान जारी है और आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।